Online Accounting
आज के दौर में सभी की निर्भरता Technology पर बढ़ती जा रही हैं। चेन्नई का एक छोटा व्यापारी भी लखनऊ के अपने ग्राहक को माल बेच रहा हैं। इंटरनेट और मोबाइल ने दुनिया आपकी मुट्ठी में कर दिया हैं। समय के साथ कदम से कदम मिला कर चलना हर व्यापारी की जरुरत बन गयी हैं।
One month Zoho Books Free
हम व्यापर में Accounting के महत्व को समझते हैं। सही तरीके से बनाये गए एकाउंट्स आपके व्यापार की सेहत बताता हैं और भविष्य में लेने वाले निर्णय मार्गदर्शन करता हैं। इसको केवल Tax फाइल करने के ;िये की जाने वाली प्रक्रिया नहीं समझनी चाहिए।
एकाउंटिंग भी उभरती हुई Technology से अछूता नहीं हैं। छोटे बड़े सभी उद्योग अपने Accounting के लिए Software का प्रयोग रहे हैं। Cloud computing का उपयोग कर के एक नयी तकनीक आयी हैं 'Online Accounting ' . हम यहाँ इसकी कुछ विशेषता बताने का प्रयास कर रहे हैं
१. Software को डाउनलोड या install करने की जरुरत नहीं है।
One month Zoho Books Free
Very Helpful platform
ReplyDelete